एक दिवसीय किसान दिवस का आयोजन

0
129

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिंडोलिया सरपंच गोपाल लाल बेरवा की अध्यक्षता में सरसों फसल पर एक दिवसीय किसान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने किसान दिवस आयोजन के बारे में बताया एवं फसल उत्पादन के बारे में जानकारी दी तथा पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सूर्य प्रकाश ओझा ने जैविक खेती के बारे में जानकारी दी।पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार पोरवाल ने फसलों के उत्पादन बढ़ाने ,उचित नमी पर भंडारण करने, तथा वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, नेडेप कंपोस्ट के बारे में जानकारी दी।कृषि पर्यवेक्षक रामलाल बलाई ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषक साथी योजना, आदि के बारे जानकारी दी कृषि पर्यवेक्षक रामधन तेली ने विभागीय योजनाओं जैसे फार्म पॉन्ड, सिंचाई पाइप लाइन ,फव्वारा संयंत्र ड्रिप संयंत्र सौर ऊर्जा संयंत्र ,कृषि यंत्र ,आदि के बारे में जानकारी दी ।इस प्रशिक्षण में 100 किसानों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।