कैंसर का इलाज संभव, आमजन रखें स्वास्थ्य का ध्यान – डॉ. निखिल मेहता

0
166

– रोटरी क्लब द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क शिविर का आयोजन
हनुमानगढ़। 
कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर की योजनाओं के बावजूद आज भी राज्य में ओरल कैंसर व जागरूकता के अभाव में महिलाओं में ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि कैंसर पहले लाइलाज हुआ करता था। लेकिन अब इसका इलाज पूरी तरह संभव है। परन्तु जागरूकता के अभाव में लोग इस बीमारी का इलाज नही करवा पा रहे। आमजन को जागरूक करने व उनके स्वास्थय का ध्यान रखते हुए रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल व अपैक्स हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में जंक्शन चावला नर्सिग होम में निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निखिल मेहता ने निःशुल्क अपनी सेवाएं दी। शिविर की शुरुआत क्लब अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिन्द्र सिंह सैनी, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, सुरेश गुप्ता, डॉ. निखिल मेहता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि क्लब द्वारा आमजन के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा समय समय पर अनेकों चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। विश्व कैंसर दिवस पर उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के दौरान शनिवार को उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. निखिल मेहता ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए समय पर इसके लक्षणों की पहचान बहुत जरूरी है। ताकि, समय पर मरीज का इलाज शुरु कर उसकी जान बचाई जा सके। साथ ही, कुछ सामान्य कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर एवं मुंह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरुरी परामर्श भी दिए गये। शिविर के दौरान सामान्य रोगों की पहचान की गई। डॉ. निखिल ने बताया कैंसर की बीमारी का मुख्य कारणों में लोगों द्वारा अधिकाधिक मात्रा में धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन तो है ही, साथ में आर्सेनिक युक्त पानी का सेवन व आजकल बाजार में पाए जा रहे अथिकतर खाद्य वस्तुओं में मिले केमिकल्स भी हैं। प्रोजेक्ट चौयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि उक्त शिविर में सैकड़ों लोगों ने जांच व परामर्श लिया। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट चौयरमैन सुरेन्द्र सैनी व सुरेश गुप्ता ने डॉ. निखिल मेहता का शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।