विद्या और ज्ञान की देवी है मां सरस्वती

0
228

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं मां सरस्वती को माल्यार्पण तिलक व दीपक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा है कि प्रत्येक विद्यार्थी को इस दिन नए संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। प्रत्येक विद्यार्थी को मां सरस्वती की बसंत पंचमी के दिन पूजा अवश्य करें। बसंत पंचमी ज्ञान विद्या की देवी मां सरस्वती है इस दिन मांगलिक कार्य जैसे मुंडन संस्कार, विवाह , नई विद्या आरंभ करना ,गृह प्रवेश करना आदि कई अन्य शुभ काम करना अच्छा माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही बसंत ऋतु का प्रारंभ हो जाता है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है कार्यक्रम में निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, रेखा वैष्णव, शशिकला शर्मा, भगवान सिंह कानावत, धनराज आचार्य, सौरभ ओसवाल, सीमा चौहान, सत्यदेव धाकड़, मंजू दाधीच, रेखा व्यास आदि कई स्टाफ गण सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।