तहनाल के महंत शिवपुरी जी पंचतत्व में विलीन

0
518

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड के तहनाल पंचायत के महंत श्री 1008 श्री शिवपुरी जी महाराज का 65 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से देवलोक गमन हो गया महंत दशनाम अखाड़ा तहनाल के संरक्षक और कदमा, डाबलाकचरा महन्त का ठिकाना था जिनका देवलोक गमन हो गया महंत के देवलोक गमन की सूचना मिलने पर तहनाल,डाबला और प्रतापपुरा में शोक की लहर छा गई और ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि देने का ताता लग गया महंत का बुधवार को तहनाल में विधिवत विमान में श्रद्धा पूर्वक विराजित कर जयकारों के साथ गुलाल और पुष्पों की वर्षा के मध्य गांव से निकाला गया और साधु महात्मा और सैकड़ों ग्रामीणों ने विधिवत अंतिम यात्रा निकाली और संत को मंत्रोचार के साथ पंचतत्व समाधि में विलीन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।