स्किल व अनुशासन के बूते सफलता संभव – डीडीएम नाबार्ड

0
341

हनुमानगढ़। शिक्षित युवा ही समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के अन्दर किसी न किसी स्किल का होना अत्यन्त आवश्यक है। स्किल व अनुशासन के बल पर ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है। उक्त शब्द नाबार्ड, हनुमानगढ़ के जिला विकास प्रबंधक दयानन्द काकोडिया ने भादरा में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने बताया कि इस  प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है ताकि उन्हें रोजगार की दिशा में उन्मुख किया जा सके। डी डी एम, नाबार्ड ने स्वास्थ्य क्षेत्र के अंतर्गत स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राज कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए मुक्त कंठ से प्रंशसा की और आगे भी विधार्थियों के लिए लाभप्रद गतिविधियों को जारी रखने का आग्रह किया। एक्सपर्ट संस्थान के निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध एक्सपर्ट संस्थान द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के कौशल विकास में बढ़ोतरी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर एक्सपर्ट परियोजना अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, जिला समन्वयक, स्टॉफ सदस्य व अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।