हनुमानगढ़। भाखडा़ क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को भाखड़ा नहरों में पानी छोड़ने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भाखड़ा नहरों में पानी छोड़ा जाए। चूंकि पिछले एक माह से रेग्यूलेशन कमेटी ने बरसात होने कारण बंदी ली थी। 21 दिनों के बाद फिर 7 दिन और बढ़ा दिए हैं। अब बरसात नहीं है तथा मौसम में भी बदलाव आ गया है तथा घूंध भी नहीं आती है और अब गेहूं, जौ, चना में पानी देना है। पानी नहीं छोड़े जाने से कृषकों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। दूसरी बार भी खाद (यूरिया) भी बिना पानी नहीं दे सकते हैं। कृषकों का कहना है कि अत्यधिक धूप के कारण फसले मुरझाने लगी है। जिला कलक्टर रेग्युलेशन कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते आज चंडीगढ़ बीबीएमबी (भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में मिटिंग है। जहां अपने सिचाई विभाग के चीफ इंजिनियर गये। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दे ताकि जल्दी पानी मिल सके। जिससे 2.02.2022 को रेगुलेशन बन सके और किसानों को राहत मिले। अगर दिनांक 9.02.2022 को रेग्युलेशन बनता है तो आधे से ज्यादा किसानों को पानी दिनांक 24.02.2022 को लगेगा। इतने समय में तो फसल जल जाएगी। जिससे ऽ कृषकों को सौ प्रतिशत नुकसान होगा और रेग्युलेशन कमेटी के मैम्बर आपको धरातल की वस्तुस्थिति से अवगत नहीं करवाते हैं और रेग्युलेशन कमेटी के जो सदस्य हैं वो अपनी मनमानी करते है और सही बात आप तक नहीं पहुंच पाती है तो पिछले 50 सालों से भाखड़ा का किसान बर्बाद हो रहा है। परिवार चलाने के लिए बैंकों से व आढतियों से कर्ज लेकर डूबा जा रहा है।कृषकों का कहना है कि दिनांक 02.02.2022 तक भाखड़ा नहरों का पानी नहीं छोड़ा जाता है तो किसान आंदोलन के लिए सड़कों पर आ जाएंगे और इसके जिम्मेदार रेग्युलेशन कमेटी होगी। आज कोविड-19 की पालना करते हुए कुछ किसानों ने ज्ञापन दिया है अगर भाखड़ा नहरों में समय रहते पानी नही छोड़ा गया तो किसान आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इस मौके पर अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिती जिलाध्यक्ष रायसिंह जाखङ (बंसरीवाला), जगदीश राहङ, बीके अध्यक्ष मांगी लाल, बीके अध्यक्ष हरजिंदर संधू , हनुमान रेवाङ, सतपाल सहारण, धर्मपाल भांम्भू ओर अनेक किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।