जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अटल भू जल योजना के अंतर्गत ग्राम जल सुरक्षा प्लान पर केन्द्रीय परियोजना प्रबंधन इकाई नई दिल्ली की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र के ईटमारिया ग्राम पंचायत पर अटल भू जल सम्बन्धित कार्यो के सत्यापन कार्य किया गया।राज्य सरकार के प्रतिनिधि नोडल अधिकारी मदन सिंह राणावत भू जल योजना भीलवाड़ा भू जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सत्यापन कार्य किया गया इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राजू गाडरी सरपंच राधा गाडरी, कविता मीणा, देवी लाल बेरवा लाली देवी वैष्णव, शांता शर्मा,लीला शर्मा, चंदा वैष्णव मधु शर्मा चंदू देवी खाती देवीलाल गाडरी नवगठित ग्राम जल स्वच्छता समिति के मनोनीत सदस्य ग्राम वासियों अटल भूजल योजना के बारे में सदस्यों को जानकारी दी वीडब्ल्यूएससी का प्लान तैयार किया गया।वर्ल्ड बैंक की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पंचायत क्षेत्र पर ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन करवाकर मास्टर प्लान तैयार किया गया।ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक वर्षा जल का उपयोग किया जा सके इसके तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूजल का लेवल बढ़ाने के लिए नए एनीकट का निर्माण करना नए नए तालाब नाडी का निर्माण करवाना फार्म पॉन्ड पके टांके निर्माण करवाया जाकर जल स्तर को बढ़ाया जा सके इसी के तहत ग्राम पंचायत ईटमारिया मुख्यालय पर सत्यापन हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।