जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने बिखेरा अपनी कला का जलवा

0
382

हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रणवीर सिंह शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य सीताराम वर्मा , विशिष्ट अतिथि बड़ौदा बैंक के प्रबंधक अंकुर यादव , जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दलीप वर्मा , महाविद्यालय प्रबंध समिति के वाईस चैयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ विशाल पारीक एवं कॉलेज प्राचार्य श्रीमती संतोष महला थी । कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी कला का जलवा बिखेरा कार्यक्रम में लोक गीत ,लोक नृत्य की थीम पर आयोजित राजस्थानी, हरियाणवी , पंजाबी पर लोकगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में घूमर और भंगड़ा बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहे इसके अलावा युवा गायक गुरदास सूरेवाला द्वारा पंजाबी छल्ला ने युवाओं का मन मोह लिया कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणवीर सिंह शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला प्रदर्शन का अवसर मिलता है और उन्हें इस प्रकार अवसर प्रदान किए जा सकते हैं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य सीताराम वर्मा ने कहां की संस्कृति के बचाव के लिए और अपने प्रतिभा को निखारने में ऐसे कार्यक्रम महती भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम को जिला युवा सलाहकार समिति सदस्य दलीप वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा खोज एम युवाओं को अपनी कला निखारने का अवसर मिलता है और यह कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की विशिष्ट अतिथि बैंक प्रबंधक अंकुर यादव ने कहा कि निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते होने चाहिए जिससे युवाओं को एक मोटिवेशन मिलता रहे कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम का मंच संचालन भूमि रमणी एवं डिंपल कोली ने किया प्राचार्य डॉ विशाल पारीक एवं संतोष मेहरा ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय मोयल ,योगेंद्र सिंह का योगदान रहा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।