हनुमानगढ़। जंक्शन लेबर कॉलोनी के वांशिदों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नगरपरिषद द्वारा सालों पहले दी गई जगह पर बने आशियानों को बचाने की मांग को लेकर रविन्द्र वाबरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लेबर कॉलोनी, सुरेशिया में सालों से अपना मकान बनाकर निवास कर रहे है। जहां नगरपरिषद, विधुत विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा सही मानते हुए अपनी मंजूरी से हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगरपरषिद हनुमानगढ़ में पट्टे बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे तथा इस सम्बंध में स्वायत शासन विभाग द्वारा पट्टे बनाने के आदेश प्रस्तुत किये गये थे। मौका पर सर्वे होने व आवेदन पत्र जमा होने के बावजूद नगपरिषद हनुमानगढ द्वारा वार्डवासियों को पट्टे जारी करके नहीं दिये जा रहे है बल्कि कब्जा को अतिक्रमण मानकर नोटिस जारी किये जा रहे है। नगपरिषद द्वारा गरीबों के आशियानों को जबरन बेदखल करने की गर्ज से उक्त आशियानों को कब्जाशुदा भूखण्डों की बेनियतीपूर्वक अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की गर्ज से निलामी करवाई जा रही है जबकि मौका पर काबिज है। इस प्रकार नगरपरिषद हनुमानगढ द्वारा मनमाने ढंग से आमजन को बेदखल किया जा रहा है। विभिन्न वार्डवासियों द्वारा अपने आशियाने को बचाने की गुहार को लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है जिसे कि उनके आशियानों को बचाया जा सके। रविन्द्र बावरी ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा वर्षाे पहले इन्हे यहां बसाया था और आज सभापति के बदलने पर वहीं नगरपरिषद इन्हे यहां से उजाडने पर उतारू है। उन्होने कहा कि अगर गरीबों के आशियानों से उन्हे बेदखल किया गया तो सभी को एकजुट होकर आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर रामु, संतरों, विद्या देवी, पूर्ण प्रकाश, मंगतराम, रामप्रकाश, सोमा देवी, ज्योती देवी, शंकरलाल, हनीफ खान, सोहनलाल, बलवंत, सुधीर व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।