चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर बिलिया में हुआ सम्पन्न

0
222

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का ख़ामोर सेक्टर के बिलिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रदीप दाधीच ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक व बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट एवं ख़ामोर पीएचसी चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन कुमार मीणा सानिध्य में विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश चौहान ने फीता काटकर किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रोशन मीणा ने बताया कि शिविर में दंतरोग विशेषज्ञ डॉ रवि वर्मा,शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ बालकिशन जैन,आयुर्वेद विभाग डॉ दिनेश शर्मा,डॉ पूनम सेन सहित चिकित्सको ने शिविर में सेवाएं दी शिविर में कुल 188 मरीज लाभान्वित हुए।परामर्श के साथ नि:शुल्क जांच,रुटीन एवम कोविड वैक्सीनेशन,दवावितरण की सुविधाएं मरीजो को मिली चिकित्सा टीम में फर्स्ट ग्रेड नर्स सतीशचंद्र सुखवाल,सेकंड ग्रैड नर्स शंकरलाल रेगर,मनोज पुरोहित,फार्मासिस्ट कुशल गोस्वामी,शिल्पा समदानी,सीएचए विजयसिंह पंवार,भगवतीलाल कटवाल,सत्यनारायण गाडरी,एलएचवी मधु सेन,एएनएम संगीता मीणा, संतोष मीणा,लैब टेक्नीशियन रामप्रसाद वैष्णव,छोटूलाल मेघवंशी,चिराग खां, भूपेंद्र सिंह, वैभव शर्मा सहित चिकित्सा विभाग की पूरी टीम ने सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।