एएनएम को पुनः उपस्वास्थ्य केंद्र में लगाने की मांग

0
248
सीएमएचओ के नही मिलने पर ग्रामीणों ने कुर्सी को ज्ञापन सौंप जोड़े हाथ
हनुमानगढ़। गांव रणजीतपुरा के ग्रामीणों ने गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गांव रणजीतपुरा में पहले निरन्तर कार्य कर रही मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ एएनएम को पुनः उपस्वास्थ्य रणजीतपुरा में नियुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के लिए गांव से निकले ग्रामीण सीएमएचओ नवनीत शर्मा से दूरभाष पर बात कर गांव से रवाना हुए थे परन्तु जब ग्रामीण सीएमएचओ कार्यालय पहुचे तो सीएमएचओ व 2एस अफसर के भी न मिलने पर ग्रामीणों में व्याप्त रोष उग्र हो गया और ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सीएमएचओ की कुर्सी पर ज्ञापन रखकर उसके समक्ष हाथ जोड़कर विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीण महावीर बेनीवाल ने बताया कि पूरा गांव एक तरफ एएनएम नीमा शर्मा को गांव में पुनः नियुक्त करवाना चाहता है क्यो कि उनके द्वारा गांव में पूरे कारोनाकाल में एक एक व्यक्ति को प्रोत्साहित कर कोरोना वैक्सीन तो लगवाई साथ ही आधी रात को भी जरूरत पड़ने पर उन्हे चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिया उनकी पुनः नियुक्ति के लिए पूरा गांव सीएमएचओ के समक्ष अर्जी लगा रहा है। आज से पहले भी दो बार सीएमएचओ को ज्ञापन दिये गये है आज तक सुनवाई न होने पर आज ग्रामीणों ने सीएमएचओ की कुर्सी को ही ज्ञापन दिया है क्योकि सीएमएचओ के होने या न होने का कोई फायदा नही है केवल कागज ही इन्हे सौपने है। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि राजनैतिक दबाव के चलते एक मेहनती व कर्तव्यनिष्ठा एएनएम को टॉर्स्फर कर परेशान किया जा रहा है परन्तु इस स्थानातंरण से एएनएम नही बल्कि पूरा गांव परेशान होगा और गांव में चिकित्सा सेवा चरमा जायेगी। इस मौके पर पूर्व पंच एडवोकेट महावीर बेनीवाल, पूर्व सरपंच मदनलाल नायक, उपसरपंच श्योपतराम मेघवाल, जलाल पंच, राजवीर बेनीवाल, अनिल बेनीवाल, कृष्णलाल सर्वा, महावीर सुथार, अमीलाल तरड़, रमेश कुमार, कृष्णलाल डॉ, हनुमान कटारिया, रफीक हाजी, ओमप्रकाश सहारण, ताराचंद सीवर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।