खुशी परियोजना द्वारा शाहपुरा ब्लॉक में कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

0
218

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदुस्तान जिंक, महिला एवं बाल विकास विभाग और केअर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ख़ुशी परियोजना द्वारा हुरड़ा ब्लॉक के अरनिया गोड़ा समुदाय भवन पर समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमे समुदाय के कुपोषित बच्चो का शारीरिक नापतोल करके नामाँकन कर उपचार की प्रक्रिया प्रारंभ करी। इस अवसर पर स्थानीय प्रधानाध्यापक रामस्वरूप रेगर,अध्यापक छोटूलाल बैरवा, पशु चिकित्सक राजेंद्र सुथार,ए एन एम सत्यानंदी वैष्णव, क्लस्टर कॉर्डिनेटर आरती शर्मा, सुरभि अजमेरा,रामलाल गाडरी,नानू गाडरी, आशा सहयोगिनीसुमित्रा सुथार, कार्यकर्ता आशा शर्मा व समस्त समुदाय के लोग शामिल थे । सभी ने ख़ुशी परियोजना की इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी।
क्लस्टर कॉर्डिनेटर आरती शर्मा द्वारा बताया गया कि कुपोषण द्वारा बच्चो का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध होता है इसलिये स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता द्वारा हि कुपोषण को कम किया जा सकता है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।