आमजन समझे अपनी जिम्मेवारी तो महामारी को फैलने से रोका जा सकता है – कलक्टर

0
186

– रोटरी क्लब के नो मास्क नो एंट्री पखवाड़े की शुरूवात, स्टीकर का विमोचन
हनुमानगढ़। 
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना व ऑमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नो मास्क नो एंट्री पखवाड़े की शुरूवात मंगलवार को जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल, क्लब अध्यक्ष कमल जैन, प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. कपूरीलाल गर्ग सहित समस्त क्लब द्वारा स्टीकर विचोमन के साथ की गई। क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि दिन प्रतिदिन आमजन की लापरवाही के कारण कोरोना व ऑमिक्रॉन महामारी के मरीजों में वृद्धि हो रही है और सबसे अधिक इसमें बच्चों की संख्या है जो बेहद चिंताजनक है। इसी को देखते हुए द्वारा उक्त पखवाड़े की शुरूवात की है इसके तहत जिले के समस्त राजकीय व निजी कार्यालय, हॉस्पीटल, सार्वजनिक स्थल पर उक्त स्टीकर को लगाकर आमजन को जागरूक किया जायेगा। जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल ने क्लब की उक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी लोग अपनी जिम्मेवारी को समझे और गाईडलाईन की सख्ती से पालना करे तो हम इस महामारी को हरा सकते है। उन्होने क्लब को इसी पखवाड़े के साथ साथ कपड़े के मास्क बनाने की सलाह दी जिसे आमजन को वितरित किया जा सके जिस पर क्लब अध्यक्ष कमल जैन व प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. कपूरीलाल गर्ग ने तुरन्त प्रभाव से आश्वस्त किया कि जल्द ही क्ल्ब हजारों कपड़े के मास्क बनवाकर आमजन में वितरित करेगा। प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. कपूरीलाल गर्ग ने बताया कि उक्त पखवाड़े के पीछे क्लब का मुख्य उद्देश्य तेजी से फैल रही महामारी से आमजन की सुरक्षा करना है। उन्होने बताया कि पूर्व में जिले में एक भी मरीज नही था परन्तु जैसे जैसे आमजन की लापरवाही बढ़ती गई वैसे वैसे जिले में मरीजों की संख्या दोगुनी और अब चौगुनी हो चुकी है। उन्होने जिले के लोगों से मास्क पहनकर, दो गज दूरी और सैनेटाईजर का उपयोग करने की अपील की साथ ही बच्चों को घरों में रखने की भी अपील की ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रह सके। इस मौके पर एडवोकेट जे पी गर्ग, सुरिंदर सैनी, रमेश गर्ग, अश्विनी गर्ग, अतुल गुम्बर, लकी बंसल, केशव शर्मा, सुरेश गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।