हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत जोरावरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहसील संयोजक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में तहसील संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव जोरावरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिन्हें अभिभावक शिक्षकों की जिम्मेवारी और विश्वास पर विद्यालय में भेजते हैं परंतु यही शिक्षकों का खौफनाक रूप गुरु की महिमा को शर्मसार कर रहा है। 9 जनवरी को करीब 11 बजे शारीरिक शिक्षक एवं प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली बच्ची के साथ छेड़छाड़ की एवं लगातार दोनों अध्यापकों द्वारा बच्चियों का शोषण किया जा रहा है। उक्त अध्यापकों के खिलाफ .िप.त. पुलिस थाना महिला में दर्ज है। अखिल भारतीय किसान सभा दोनों अध्यापकों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई एवं राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग करती है। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो किसान सभा आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर दलीप छिम्पा, सुरेन्द्र शर्मा, लालचंद वर्मा, भूप बिश्नोई, लीलाधर गोदारा, बृजेश बिश्नोई, मोहन लोहरा, सुभाष सहित अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।