मकर संक्रांति पर पतंगों के माध्यम से आमजन को किया जागरूक

0
238

-रेयान कॉलेज में पतंगोत्सव का आयोजन
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के रेयान कॉलेज फॉर हॉयर एज्युकेशन में पंतगोत्सव का आयोजन किया गया। पंतगोत्सव के तहत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पंतगों पर कोरोना से बचाव, अधिक से अधिक मतदान, लोकतंत्र में भागीदारी, कन्या भ्रुण हत्या रोकने सहित अन्य संलोगन लिखकर पंतगों को तैयार किया। कार्यक्रम संयोजक सुमीना यादव ने बताया कि महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष पंतगोत्सव का आयोजन किया गया। पतंगोत्सव में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। उन्होने बताया कि मकर राशि में सूर्य के प्रवेश होने पर हवा का जो वेग होता है वह पतंगबाजी के लिए अच्छा होता है। मकर से ही हल्की हवा एक बराबर दिशा में चलती है और यह समय पतंगबाजों के लिए बेहतर होता है। इससे पतंग को ढील देने और खींचने में आसानी होती है। कारण यह कि हवा के रुख से ही पतंग की उड़ान सही होती है और मकर में ही पतंग को उड़ान भरने के लिए सही हवा मिल पाती है। इस प्रतियोगिता में 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से खींच में 23 प्रतिभागी शामिल रहे। जबकि ढील प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने पतंग को ढील दी। दोपहर बारह बजे से प्रारंभ हुई पतंग प्रतियोगिता शाम साढ़े 4 बजे तक जारी रही। इस प्रतियोगिता में पंतग सज्जा व सलोगन प्रतियोगिता में श्रुति, जैसिका, वंशिका बंसल, अंजली, संजना, करिशमा, मुस्कान, झिलिका, वंदन ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्टॉफ सदस्य बलजिन्द्र कौर, अरविन्द कौर, हर्षिता सिंह का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है जिससे कि विद्यार्थियों के कौशल का विकास तो हो साथ ही व्यवाहरिक ज्ञान की भी प्राप्ति हो सके। उक्त प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कोरोना से बचाव के नारे दो गज दुरी मास्क है जरूरी, स्टे अर्ल्ट कन्ट्रोल द वायरस, वोट टूडे हैव ए बैटर टूमारो, छोड़ो अफवाहे, लगवाओं वैक्सीन मानेगा कोरोना जिंदगी होगी हसीन के नारे लिखे। उक्त स्लोगन लिखने का मुख्य उद्देश्य आमजन को जागरूक करना रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।