ब्रह्मलीन संत श्रीदुर्लभ राम की 18वीपुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रम

0
212

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में लुलास पंचायत के ऐतिहासिक इमारत ओदी पर रामस्नेही संप्रदाय के ब्रह्मलीन संत 1008 श्रीदुर्लभ राम जी महाराज 18वी पुण्यतिथि पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए संत निर्मलराम, संत रामविश्वास , सहित आसपास के धार्मिक विचारधारा वाले ग्रामीण शहरवासीयो एवं साधु-संतों ने संत ब्रह्मलीन संत श्री दुर्लभ राम जी की छत्रीऔर प्रतिमा के दर्शन किए और दंडवत प्रणाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ओर महाप्रसादी प्राप्त कि इस मौके पर आज मकर संक्रांति पर्व पर ओदी में गायों एवं गोवंश को साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं ने हरा चारा डाला और लापसी गुड लड्डू आदि को अर्पित कर गोवंश से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का संचालन मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष राजस्थान पत्रिका संवाददाता महावीर मीणा ने किया। इस मौके पर संत धीरज राम,सहज राम, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, उपप्रमुख शंकर गुर्जर, रामपुर उद्योगपति रामजीलाल,समाजसेवी महावीर पारीक, जगदीश जाट, पार्षद राजेश सोलंकी, सुभाष व्यास रवि शंकर सोनी कमलेश कुमार अग्रवाल, मोनू नामदेव प्रहलाद तेली विट्ठल शर्मा श्रद्धालुओं ने संतो से दान की महिमा के प्रवचन सुने एवं गोवंश की महिमा का गुणगान करते हुए ग्राम वासियों ने भगवान रामकृष्ण को याद किया और जयकारे लगाए और ढोलक मजीरा पारंपरिक तरीके से भजन गाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।