राहगीरों को मास्क पहनाकर मनाया 33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन

0
349

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। विश्व बैंक वित्त पोषित योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नंबर 158 के राधा किशन इंफ्रा डेवलपर्स प्रा लिमिटेड के तत्वाधान में 33 वा सड़क सुरक्षा अभियान केे दूसरे दिन नए बस स्टैंड पर कैंप लगाया गया जिसमे 158 प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की पालना करने हेतु और सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी नहीं हो उसको लेकर आने वाले लोगों को पेप्लेट वितरण किए गये लोगों में जन जागरण उत्पन्न करने के लिए लाउडस्पीकर वाहनों से यातायात नियमों के बारे में लोगों को बताया तथा यातायात दिशा निर्देश व यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र सिंह यादव, रेजीडेंस इंजीनियर सुरेश सिंह चौहान, मिनिस्ट्री अधिकारी अंकित सिंह प्लांट प्रबंधक हनुमान बेनीवाल मौजूद थे। सुरक्षा सलाहकार उमेस कैथल व प्रोजेक्ट के सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को अपनी व अपनी जान की व अपने परिवार के भविष्य की चिंता करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने को कहा।आज का पूरा आयोजन कोविड-19 राज्य सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस व प्रत्येक कर्मचारीयों ने मास्क लगाकर ही आयोजन में भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।