काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे राजस्व मंत्रालिय कर्मचारी

0
215

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखणड शाहपुरा कै मंत्रालय कर्मचारीयौ ने विरोध दर्ज कराया। उपखण्ड शाहपुरा कै ब्लोक अध्यक्ष दिनैश कुमावत, सत्यनारायण लखारा रोहित वेष्णव ने काली पट्टी बांधकर दुसरे दिन अपना विरोध दर्ज कराया
राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर राजस्व मंडल उपनिदेशक भू प्रबंधक संभागीय आयुक्त राजस्व अपील प्राधिकारी कार्यालय समस्त जिला कलेक्टर कार्यालय सहित अधीनस्थ व उपखंड तहसील कार्यालय के राजस्व मंत्रालय कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्व मंत्रालीक कर्मचारी की 15 सूत्री मांगे शासन को दी जाकर 5 जनवरी तक संघ से वार्ता कर सकारात्मक निर्णय करने हेतु निर्देशित किया गया था परंतु सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लेने से 5 जनवरी को राज्य में जिला कलेक्टर एवं 7 जनवरी को राज्य के समस्त उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को आंदोलन की सूचना दी गई थी परंतु सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण राजस्व मंत्रालिय कर्मचारियों ने सरकार के प्रति रोष व्याप्त है संघ की 15 सूत्रीय मांगो में सचिवालय के समान वेतन भत्ते व पदनाम उपखंड अधिकारी का पद सर्जन करके जिला मैन्युअल मैं सुधार करने हांर्ड ड्यूटी भत्ता देने वे तहसीलदार की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार का चार्ज देने मंत्रालय कर्मचारी को एसीआर ऑनलाइन करने सहित 15 मांगे शामिल है राठौर ने बताया कि 10 से 14 जनवरी तक राजस्व मंडल उप निवेशन भू प्रबंधक संभागीय आयुक्त राजस्व अपील प्राधिकारी कार्यालय व समस्त जिला कलेक्टर कार्यालय सहित अधीनस्थ उपखंड तहसील कार्यालय के राजस्व मंत्रालय कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे यदि सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो 15 जनवरी को प्रदेश मीटिंग का आयोजन किया जाकर आंदोलन के आगामी चरण की घोषणा की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।