रोटरी क्लब ने गौशाला में श्रमदान कर गौवंश को खिलाया गुड़ व हराचारा

0
196

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेन्ट्रल द्वारा रविवार को जंक्शन पुरानी पुलिस लाईन के नजदीक गौसेवा आश्रम गौशाला में नगरपरिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल के नेतृत्व में गौशाला में श्रमदान कर गायों को गुड़ व हराचारा वितरित किया। प्रोजेक्ट चौयरमैन जितेश गोयल ने बताया कि क्लब समय समय पर सामाजिक कार्याे में अग्रणी भुमिका निभाता है। क्लब के सदस्यों द्वारा तय किया गया है कि प्रत्येक रविवार को क्लब के सदस्य गौशाला में श्रमदान करेगे व साथ ही गौसेवा का पुण्य उठायेगे। क्लब अध्यक्ष कमल जैन  ने बताया कि गौसेवा से बड़ो कोई दुसरा पुण्य नही है। समस्त रोगों व दुखों का नाश करने की शक्ति गौसेवा से ही प्राप्त होती है। उन्होने कहा कि सेवा करने से संतोष व मानसिक शांती मिलती है जो कही और नही है। नगरपरिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल  ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि ठंड के मौसम में गलियों में अवारा गौवंश न छोड़े। आवारा सड़कों पर घूम रहे गोवंश आए दिन वाहनों से टकरा कर सैकड़ों लोगों को घायल हो रहे है। इस लिए पालतु गौवंश व नंदी को सड़कों पर आवारा न छोड़े बल्कि उन्हे गौशाला में पहुचाये ताकि बढ़ती ठंड में उनकी भी सेवा हो सके। इस मौके पर सुरेन्द्र सैनी, सुरेश गुप्ता, हेमंत गोयल सहित अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।