स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका- एसपी प्रीति जैन

0
483

– रेयान कॉलेज में एमजीएसयू इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता का शुभारंभ
हनुमानगढ़।
 जंक्शन के रेयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में गुरुवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज वूशु प्रतियोगिता का आगाज समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, विशिष्ट अतिथि राजस्थान जूडो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाडियों का परिचय लेकर एवं प्रथम मैच की शुरुआत करवाकर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने खेलों को हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल निरंतर शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान जुडो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि रेयान कॉलेज विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता है और प्रत्येक वर्ष रियान कॉलेज से अनेकों खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शरीर फिट होता है। इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। खेल से तनाव का स्तर कम होता है और लेखन-पढ़ाई बेहतर होती है। उक्त टूर्नामेंट में रेयान कॉलेज हनुमानगढ़, टैगोर पीजी कॉलेज सूरतगढ़, एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज श्री गंगानगर, एसडी पीजी कॉलेज श्री गंगानगर, गुरु जंभेश्वर कॉलेज रावतसर, राजकीय एनएमपीजी कॉलेज हनुमानगढ़, डॉ बी आर अंबेडकर कॉलेज श्री गंगानगर, एसकेएस कॉलेज खाजूवाला, लोडस डिग्री कॉलेज राजगढ़, एमडी कॉलेज पल्लू ,स्वामी केशवानंद कॉलेज घडसाना ,डीएवी कॉलेज श्रीगंगानगर, राजकीय कॉलेज देशनोक, एमजीएस कॉलेज जैतसर, एलएनएम कॉलेज बीकानेर, एसजीएन खालसा कॉलेज अनूपगढ़, एनएसपी पीजी कॉलेज बीकानेर, टैगोर पीजी कॉलेज सूरतगढ़, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज हनुमानगढ़ ,महाराजा अग्रसेन कॉलेज भादरा ,संस्कार कॉलेज हनुमानगढ़, डूंगर कॉलेज बीकानेर, डॉ राजेंद्र प्रसाद कॉलेज रावतसर, गुरुग्राम कॉलेज विजयनगर के कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले निर्णायक मंडल में मुख्य निर्णायक शंकर सिंह नरूका हनुमानगढ़, प्रतियोगिता निदेशक मनजीत कंवर गंगानगर, हेड जज गणेश हर्ष बीकानेर, एमएस योगी, पदम सिंह, संदीप सिंह, हेमंत कुमार, नरेंद्र सिंह, अभिमन्यु कस्वा को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।