शिविर सम्पन्न, अव्वल प्रतिभागी सम्मानित

0
198

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में विजया चौधरी, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पार्षद तरुण विजय, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, शिक्षा विभाग के सीडीईओ वीरेंद्र, एसडीएमसी सदस्य दुलीचंद, उमा जन कल्याण समिति सदस्य ललित अरोड़ा, आत्मा राम बेनीवाल आदि ने शिरकत की। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सीमा भल्ला ने की। इस दौरान स्वयंसेविकाओं की से तैयार की गई हस्तनिर्मित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयंसेविकाओं के कार्य को सराहा। मुख्य अतिथि विजया चौधरी ने स्वयंसेविकाओं को भारतीय संस्कृति अपनाने पर बल दिया। सभापति गणेशराज बंसल ने उक्त सात दिवसीय शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान बढ़ता है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सात दिन चले शिविर के दौरान हुई विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रही स्वयंसेविकाओं को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नेहा कटारिया के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने शिविर में हिस्सा लिया। मंच संचालन ओपी नंदेवाल ने किया। एनएसएस प्रभारी नेहा कटारिया ने बताया कि उक्त सात दिवसीय शिविर के तहत स्वयसेविकाओं ने जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरित करने के संबंध में आमजन से धनराशि एकत्रित की जिससे जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किये जायेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।