हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी के मार्गदर्शन में एनएसएस प्रभारी स्वर्णदीप कौर व बबीता के निर्देशन में उक्त प्रतियोगिताएं समपन्न हुई। प्रतियोगिताओं के पश्चात वार्ड नम्बर 53 में स्वयंसेविकाओं ने कारोना जागरूकता रैली निकालकर कोरोना महामारी से बचाव के उपाय व मास्क और दो गज दुरी के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से दीपक कुमार तनेजा द्वारा एनएसएस शिविर का औचक निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य प्ररेणा रस्तोगी द्वारा बच्चों को राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।