फाइनल में कोठिया ने आगूचा को 3 विकिट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा।

0
193

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। हार और जीत की भावना को स्वीकार करने वाला ही होता है असली खिलाड़ी क्युकी सब नही जीत सकते यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा बनेड़ा विधायक कैलाश मेघवाल ने खामोर में चल रही शहीद रतन लाल सेन की स्मृति में चल रहे क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्यआतिथ्य रूप में पहुंचकर की, उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए संघर्ष से आगे बढ़ना ही संघर्ष में और अच्छे खिलाड़ी के लक्षण है कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खामोर क्रिकेट ग्राउंड को चार दिवारी का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि विधायक मेघवाल ने खामोर में शहीद की स्मृति में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतिम दिन फाइनल मैच आगूचा और कोठियां के मध्य खेला गया जिसमें कोठियां ने आगूचा को 3 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम किया कोठियां विजय रही तथा आगूचा ऑफ विजय घोषित हुई। विजेता टीम को 15000 नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया उप विजेता रही आगूचा को 51 सो रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।क्रिकेट स्पर्धा में मेन ऑफ दा सीरीज आगुचा के मनोज रहे जिहोने पूरी स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया।तथा विधायक कैलाश मेघवाल ने खामोर के युवाओं की खेल के प्रति जागरूकता और प्रेम देखते बॉलीबॉल इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति दिलाने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश मेघवाल,समाज सेवी बलवंत सिंह ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवम जिला परिषद सदस्य बालू राम कुमावत,राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील, कनेछन उपसरपंच रामजस गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर,महावीर प्रसाद आर्य सहित खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।