पाकिस्तान में धोनी की फिल्म बैन, पिंक और बैंजो को किया रिलीज

0
430

मुम्बई: जहां एक तरफ भारत में पाकिस्तानी कलाकारो पर बैन लगा दिया। वहीं पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से खबर आई है कि बॉलीवुड फिल्म ‘एम.एस. धौनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ पर पाकिस्तान में बैन नहीं लगाया जाएगा। सेंसर बोर्ड अध्यक्ष का दावा है कि नीरज पांडे निर्देशित फिल्म को सर्टिफाइड के लिए पाकिस्तान लाया ही नहीं लाया गया।

पाकिस्तान में धोनी की फिल्म बैन-

खबरों के अनुसार भारत की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को दी गई धमकियों के जवाब में पाकिस्तान में फिल्म पर बैन लगाया गया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबश्शिर हसन ने कहा, ‘हम उस फिल्म पर बैन पर कैसे लगा सकते हैं, जिसे सर्टिफाइड के लिए भेजा ही नहीं गया? लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म की एनओसी के लिए आवेदन तक नहीं किया है।’

देखें वीडियो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का तीसरा गाना ‘चन्ना मेरेया’ रिलीज

हसन ने कहा, ‘हम हर फिल्म को पाकिस्तान की यूनिटी और सिक्योरिटी का ख्याल रखते हुए प्रमाणित करते हैं। हमारे नियमों के मुताबिक हम हर फैसला योग्यता के आधार पर लेने का प्रयास करते हैं।’इंडियन फिल्मों को लेकर किसी भी तरह का खास निर्देश मिलने के बारे में हसन ने कहा, ‘अब तक हमें कुछ नहीं कहा गया है। हम अपनी सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही हमने ‘बैंजो’ को एक भी कट लगाए बिना उसे यू रेटिंग देते हुए मंजूरी दी थी।’

पाकिस्तान ने दी इस फिल्म को किया रिलीज

सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स के सचिव रज्जाक खुहावर ने भी ऐसी ही बात कही। उन्होंने कहा, ‘भारतीय मीडिया इसे गलत तरीके से पेश कर रहा है। हम कंपीटीशन में विश्वास करते हैं क्योंकि इससे पाकिस्तानी फिल्मों की क्वालिटी के सुधार में भी मदद मिलती है। हमें दुश्मनी के माहौल को देखते हुए फिल्मों पर बैन लगाने या सेंसर करने का निर्देश नहीं दिया गया है।’

Birthday Special-क्या आपने सुने शान के ये बेहतरीन गाने

डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी आईएमजीसी एंटरटेनमेंट की मीडिया और मार्केटिंग मैनेजर सबीना इस्लाम ने कहा, ‘हम कोई भी ऐसी चीज रिलीज नहीं करना चाहते जो दोनों देशों के बीच की वर्तमान तनाव की स्थिति को बढ़ाए। धोनी भारत के हीरो हैं, इसलिए यह जोखिमभरा है। बता दें शुक्रवार को धोनी के जीवन पर बनी फिल्म रिलीज होगी। पाकिस्तान के सिनेमाघरों में इस वक्त दो भारतीय फिल्में ‘बैंजो’ और ‘पिंक’ दिखाई जा रही हैं।