यूटीबी कर्मियों का क्रमिक अनशन शुरू

0
360

हनुमानगढ़। नर्स ग्रेड द्वितीय को यूटीबी से हटाने के आदेशों के विरोध में आन्दोलन कर रहे यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का सीएमएचओ कार्यालय में चल रहा बेमियादी धरना बुधवार को क्रार्मिक अनशन में बदल गया। बुधवार को यूटीबी कर्मियों के क्रमिक अनशन को नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुगनराम सहारण, नियमित स्टॉफ दर्शना ढाका, नीलम सोनी, रणधीर ढाका ने दल बल सहित सर्मथन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूटीबी कर्मी आत्माराम ने बताया कि पूरे कोविड़ कार्यकाल में यूटीबी कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की सेवा की जिसके बाद जगह जगह कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से व पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया था और आज वही कोरोना वॉरियर्स अपनी आजीविका चलाने के लिए निरंतर धरना दे रहे और अनशन पर भी बैठ चुके हैै  परन्तु प्रशासन इस गौर कोई ध्यान न देते हुए मोन है। उन्होने ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सीएमएचओ की ओर से 25 नवंबर 2020 को जारी आदेशों के तहत 18 नर्स ग्रेड-2 रखे गए थे। उन्हें यूटीबी से हटाने का 23 नवंबर 2021 को तुगलकी आदेश पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है एवं कोरोना की तीसरी लहर भी तेजी से अपने पैर पसार रही है। इससे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी काफी बढ़ गया है। जिले में नर्स ग्रेड-2 के काफी पद रिक्त हैं। यूटीबी कर्मियों को कार्य का काफी अनुभव भी है। इन्होंने कोरोना की प्रथम एवं दूसरी लहर में अल्प मानदेय में प्रशंसनीय कार्य किया है। अब इनके कार्य मुक्ति संबंधी आदेश जारी करने से इनके व इनके परिवार पर आर्थिक व मानसिक संकट आ गया है। इन्हें कार्यमुक्त करने के आदेश से समस्त नर्सेज में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि यूटीबी कर्मियों की सेवा निरन्तर जारी रखने के आदेश देने की मांग को लेकर पांच दिनों से धरना चल रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक न तो उनकी सुध ली गई है और न ही उनकी मांगों पर विचार किया गया है। बुधवार को कर्मिक अनशन पर उर्मिला, सुनीता, लालचंद, अजयपाल, बिरमदेव अनशन पर बैठे।  इस मौके पर आत्माराम, प्रमोद कुमार, बंशीलाल, गुरप्रीत,रमेश, सिंह, लालचंद ,ब्रह्मदेव, उर्मिला देवी, सुनीता, गुरप्रीत कौर सहित अन्य यूटीवी कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।