विधायक व सभापति के प्रयासों से मुस्लिम समुदाय की 20 साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान

0
289

-सभापति के निवास पहुचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया धन्यवाद
हनुमानगढ़।
 मुस्लिम समाज की 20 वर्षाे से चली आ रही मांग को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के प्रयासों से मंजुरी मिली है। बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने सभापति के निवास पर जाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला इमाम सईद राशिद अनवर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पिछले 20 वर्षाे से होसुल आलम मैमोरियल एज्युकेशन सोसायटी के नाम विद्यालय महाविद्यालय के लिए भूमि आंवटन की मांग की थी जिसे विधायक चौधरी विनोद कुमार, सभापति गणेशराज बंसल व समाज के युवा रिजवान खान के अथक प्रयासों से भूमि का आंवटन होने से समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होने बताया कि उक्त भूमि पर हौसुल आलम मैमोरियल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा सर्व समाज के बच्चों को संस्कार व धर्म से जोड़ते हुए शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए स्कूल व कॉलेज का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होने बताया कि पिछले बीस सालों में हर पार्टी ने चुनाव से पूर्व अनेकों वायदे किये थे परन्तु आज तक उक्त मांग को किसी ने भी पूर्ण नही करवाया था और वर्तमान में विधायक चौधरी विनोद कुमार, सभापति गणेशराज बंसल के प्रयासों से सबसे बड़ी मांग पूर्ण हुई है। समस्त समुदाय के लोगों ने सभापति का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया और वायदा किया कि भविष्य में जब भी मुस्लिम समुदाय की किसी भी काम के लिए आवश्यकता होगी तो मुस्लिम समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति तन मन धन से सभापति गणेशराज बंसल के साथ खड़ा रहेगा। इसके पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक खुंजा में आयोजित की गई। बैठक में उक्त भूमि के आंवटन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले व निरन्तर उक्त मांग को सभापति व विधायक तक पहुचाकर उसे पूरी करवाने में मजबूत कड़ी रिजवान खान का अभिनंदन किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि रिजवान द्वारा अपना काम कारोबार छोड़कर समाज की उक्त मांग के लिए निरन्तर प्रयास किये है जो कि सराहनीय है। समाज के लोगों को रिजवान से प्ररेणा लेकर समाज हित में प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर पार्षद संतोष बंसल, रमन गर्ग, अमरनाथ सिंगला, जिला इमाम सईद राशिद अनवर, कारी अब्दूल फतेह, रिजवान खान, जण्डावाली इमाम मौलाना फैज मोहम्मद, खुंजा मौलाना गुलाम फरीद, मौलाना आजम खान, लबाना समाज जिलाध्यक्ष वली मोहम्मद काला खान, पूर्व सरपंच इमामदीन, चौयरमैन उस्नाम खां, मौलाना कुतुबदीन, हाजी जीवन खान, मौलाना नायब अली अशरफी व अन्य समाज के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।