सर्व समाज के बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवायेगा अम्बेडकर भवन

0
192

हनुमानगढ़। डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में अन्य जिलों से हनुमानगढ़ में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के रहने खाने-पीने मेडिकल सहित ठंड से बचाव की व्यवस्था अंबेडकर भवन में की गई है। डॉक्टर अंबेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बताया कि रविवार दोपहर से ही परीक्षार्थियों का भवन में आना शुरू हो गया था और रात्रि में 6000 से अधिक परीक्षार्थी भवन में रुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के नहाने के लिए गर्म पानी से लेकर भोजन तक कि प्रत्येक व्यवस्था संघ द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क की गई है। तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि बिना किसी जात-पात के भेदभाव के सर्व समाज के लिए संघ द्वारा प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा की जा रही व्यवस्था की प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सराहना की है। उन्होंने बताया कि दोनों दिन परीक्षार्थियों के लिए हर उचित सुविधा भवन में मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ,तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष देवीलाल बलान, नारायण नायक ,रंजीत शर्मा ,राजेंद्र कटारिया ,रामप्रताप भरनावा ,रेणु नायक ,नारायण वर्मा ,रामधन, सुनील ,अर्जुन नायक ,प्रभु दयाल, रामस्वरूप ,राजकुमार ,हरीश कुमार ,महेंद्र सिंह ,राजेश कुमार, पीयूष, राहुल ,हरि सिंह, भगवान दास सहित अन्य समाज के लोगों ने सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।