हनुमानगढ़। कृषि कानूनों को रद किए जाने के सरकार के निर्णय के बाद किसानों ने किसान आन्दोलन में शहीद हुए 700 से अधिक किसानों की आत्मिंक शाती व वाहेगुरू के शुक्राना के लिए रखे गये श्रीअखण्ड पाठों के भोग रविवार को कोहला टोल नाके पर डाले गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन में देश के किसानों की जीत हुई है। अगर भविष्य में सरकार पुनः किसानों पर कोई कानून थोपेगी तो पुनः किसान एक जुट होकर आंदोलन करेगे। उन्होने कहा कि आन्दोलन में जीत किसानों की मेहनत व उन 700 शहीदों की शहादत के कारण मिली है। रविवार को श्रीअखण्ड पाठों के भोग के पश्चात आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों की आत्मिक शांती व किसानों की खुशहाली की अरदास की। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर गुरुसर, कोहला, नदंराम की ढाणी, नौरगदेसर, मुण्डा, अराईयावाली, किशनपुरा, 22 एनडीआर, रामसरा, मेहरवाला, मसानी, झाम्बर, ज्वालासिंह वाला, सतीपुरा, फतेहगढ़, रामसरा, सहजीपुरा सहित अन्य गांवों से किसानों ने भाग लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।