आदिवासी यूनिवर्सिटी को लेकर देवली में बैठक संपन्न

0
327

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। बाबा मंडी देवली में आदिवासी यूनिवर्सिटी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक कोटा सम्भागीय आयुक्त केसी मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मैं आदिवासी यूनिवर्सिटी के लिए भामाशाह ने 14 लाख का सहयोग प्रदान किया समिती के निदेशक पूर्व आरएएस आर डी मीणा को 14 लाख का चैक सोपा इस मौके पर कोटा संभाग आयुक्त कैसी मीणा ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य है कि देश की पहली आदिवासी यूनीवर्सिटी बनने जा रही जिसका निमार्ण कार्य प्रगति पर यूनिवर्सिटी निमार्ण के लिए अब तक 4 करोड से अधिक राशि प्राप्त हो चुकी है
आज देवली बाबा मंडी में हुई बैठक में आरएएस केसर लाल मीणा , जॉइंट सेकेट्री हरसाय मीणा, पूर्व जिला प्रमुख कमला , पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, शिवजी राम मीणा कस्टम , रामकुवार मीणा बाबा ,बंशी लाल मीणा, रामशरूप मीणा हरिप्रकाश ,रामनारायण मीणा, दीनदयाल मीणा, पुष्प चंद मीणा, धनालाल मीणा, एजीएम एचएल मीणा, रामेश्वर मीणा आनंदी लाल मीणा, रामेश्वर मीणा, इंद्रजीत सिंह मीणा, अशोक मीणा, डॉ राजेंद्र मीणा, दयाल मीणा, शिवराज मीणा, बजरंग मीणा, लादू लाल मीणा, किशन लाल मीणा, फूल चंद मीणा, बाबू लाल मीणा, कैलाश मीणा थाना, केआर मीणा, पुष्पा देवी मीणा, आशा मीणा बूंदी,सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।