हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए जंक्शन 100 फुटी सड़क के पास कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के करीबन 105 बच्चों को गर्म जर्सी व कपड़ों का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद अधीशाषी अभियंता सुभाष बंसल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरपरिषद अधीशाषी अभियंता सुभाष बंसल ने कहा कि सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल से मोहताज हैं। रोटरी क्लब के उक्त प्रयास से जरूरमंद लोगों को सर्दी में राहत मिलेगी। क्लब अध्यक्ष कमल जैन व सचिव बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनकी सहायता कर सके। उन्होने कहा कि बच्चों ठण्ड के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसी प्रयास से आज 100 से अधिक बच्चों को गर्म जर्सी, कोट का वितरण किया गया है। प्रोजेक्ट चौयरमैन हेमंत गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा चलाया गया उक्त अभियान पूरी सर्दी जारी रहेगा और अलग अलग राजकीय विद्य़ालय में जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र, जुते व जुराबों का वितरण किया जायेगा। उन्होने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समस्त क्लब सदस्यों व आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर क्लब कोषाध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, डॉ.पीसी बंसल, सुरेन्द्र सैनी, जितेश गोयल, सुरेश गुप्ता, आशीष गोयल, केशव शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।