सैन्ट लॉरेन्स स्कूल में बैग मैन्टेनिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
217

हनुमानगढ़। सैन्ट लॉरेन्स कान्वेट स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में शनिवार को बैग मैन्टैनिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा प्री नर्सरी सहित स्टूडेंट्स ने जोर शोर से पार्टिसिपेट किया व विद्यार्थियों  ने नोट बुक्स को रंग बिरंगे बहुरंगी कलात्मक रूप से सुसज्जित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर डिंपल सुथार ने निर्णायक मण्डल के रूप में विजेता विद्यार्थियों की घोषणा की। वाइस प्रिंसिपल अभिलाषा ने बैग मैंटेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि बैग मैंटेनिंग प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि अशोक सुथार ने विद्यालय द्वारा बच्चों के मानसिक विकास के लिये आयोजित बैग मैन्टेनिंग प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का मानसिक विकास तो होता है साथ ही सुव्यवस्थित ढ़ग को सीखने में भी आसानी होगी। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में प्रीतांश व पीयूष, कक्षा एलकेजी में हर्षिता, कक्षा यूकेजी में मयंक व यश, कक्षा प्रथम में रण्वीर व मासरा, कक्षा दूसरी में अभिमन्यु, कक्षा तीसरी में जींताशू सुथार व कनिका व कक्षा 4 में हंसिका व निकिता व कक्षा 5 में लक्ष्य विजेता रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।