-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज्य सरकार के नाकाम तीन वर्ष पूर्ण होने पर गहलोत का फूंका पुतला
हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा राज्य सरकार के नाकाम तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिलाध्यक्ष अदरीश गौरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुंका। जिलाध्यक्ष अदरीश गौरी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार शासन के तीन साल अपनी कुर्सी की लड़ाई में ही निकाल दिये। उन्होने कहा कि कभी पायलट तो कभी गहलोत कुर्सी की लड़ाई के चलते प्रदेश की जनता के हितों को भूल चुकी है। उन्होने कहा कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिल रहा है। उन्होने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने से लेकर अपराध पर लगाम लगाने और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक लाभ पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अदरीश गौरी, उपाध्यक्ष नदीम हैदर, उपाध्यक्ष श्योकत, प्रभारी श्योकत अली अराई, पीलीबंगा अध्यक्ष परविन्द्र सिंह, संगरिया अध्यक्ष सलीम रजा, मण्डल अध्यक्ष यूनुस खां भाटी, दुल्ले खां मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।