जिला संवाददाता भीलवाड़ा। सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सातोला में सहयोगी संस्था आईएसए माया जन विकास संस्थान दौसा के तत्वधान में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल हर घर नल के उद्देश्य को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गठित ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों को को परीक्षण दिया इसी दौरान ISA मैनेजर दिनेश कुमार धाकड़ ने कमेटी के परीक्षार्थियों को ग्राम जल स्वच्छता समिति की भूमिका के उद्देश्य को बताते हुए जानकारी दी और बताया कि हर प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी दिया जाएगा और हर घर से 10 परसेंट अंशदान राशि के बारे में बताया गया और गांव में पीआरए एक्टिविटी की गई , ग्राम विकास योजना को क्रियान्वित करने में समिति में महिलाओं की मुख्य भागीदारी होती हैं और बताया कि 2024 तक इस योजना को क्रियान्वयन कर योजना को लाभ से जोड़ दिया जाएगा। इस दौरान वार्ड पंच सत्तू गुर्जर, दीपक पालीवाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।