अमरपुरा डेयरी में 4 लाख रुपये का बोनस वितरण।

0
184

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिडोलिया के अमरपुरा ग्राम में पशुपालकों को 4 लाख रुपये का बोनस वितरित किया गया । 2015 से 2021 तक 6 वर्ष के बोनस का एक साथ वितरण किया गया। जिसमें ₹325000 पशुपालकों को दर अंतर के रूप में नकद व ₹75000 के बर्तन एवं मिठाई के रूप में दिए गए
बोनस वितरण कार्यक्रम में केदार मल शर्मा डायरेक्टर डेयरी रामप्रसाद जाट पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, गोपाल बेरवा सरपंच मिडोलिया, साहनी मैडम ,महावीर जाट सचिव, प्रेम शंकर शर्मा सचिव मिडोलिया ,नंद भंवर सिंह सुपरवाइजर ,जगदीश शर्मा सचिव बिशनिया ,नारायण गाडरी जीएसएस व्यवस्थापक कैलाश कुमावत सहित युवा व पशुपालक उपस्थित रहे। सहानी मैडम ने भीलवाड़ा डेयरी की काश्तकारों और पशुपालकों के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे सब्सिडी पर कुट्टी मशीन वितरण बीमा आदि के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी।पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट ने अपने गांव में पधारे सभी मेहमानों का स्वागत किया और ग्राम वासियों से बालिका शिक्षा बढ़ावा देने और कुरीतियां से छुटकारा पाने की अपील की। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रेम देवी जाट पूर्व अध्यक्ष भूला देवी शर्मा भूला देवी जाट ऐजन देवी जाट का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।