कड़ी मेहनत के बलबूते पर बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है – नगीना बाई

0
244
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 15, भट्ठा कॉलोनी निवासी बेटी शमीना (पिंकी) का दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (फॉरेंसिक) में जूनियर फॉरेंसिक एनालिस्ट पद पर चयन हुआ है। यह मुकाम हासिल करने वाली शमीना सम्भवतः कायमखानी समाज व इलाके की पहली बेटी है। इस उपलब्धि पर परिजनों सहित पूरी कॉलोनी को अपनी बेटी पर नाज है। मंगलवार को शमीना का मोहल्ले की मातृ शक्ति की ओर से पार्षद नगीना बाई के नेतृत्व में सम्मान किया गया। शमीना को नोटों की माला पहनाई और मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस मौके पर पार्षद नगीना बाई ने कहा कि बेटी शमीना ने कड़ी मेहनत के बलबूते पर आज यह मुकाम हासिल किया है जो बड़ी खुशी की बात है। इससे पूरे वार्ड के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दुआ है कि शमीना और तरक्की कर अपना, अपने समाज और देश का नाम रोशन करे। अन्य बेटियां भी शमीना से प्रेरित होकर वह मुकाम हासिल करें जिसे पाने के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रही हैं। पार्षद नगीना बाई ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों को पछाड़ रही हैं। इसलिए कहा भी जाता है कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। शमीना ने बेटी होकर भी कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं शमीना ने बताया कि उसने अपनी स्कूल व कॉलेज की शिक्षा हनुमानगढ़ में ही हासिल की। वहीं दो साल गुजरात में कोर्स किया। अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (फॉरेंसिक) में जूनियर फॉरेंसिक एनालिस्ट पद पर चयन हुआ है। शमीना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया। शमीना ने अन्य बेटियों को सन्देश देते हुए कहा कि मुश्किलें आती हैं मुश्किलों से घबराने की बजाय लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे बढ़ता रहना चाहिए। नगीना बाई ने पिंकी के बड़े पापा गुलाम हुसैन व बड़ी माँ कलसुम बानो को बधाई देते हुए कहा कि आपके प्यार और प्रयास के कारण ही पिंकी आज इस मुकाम पर पहुंची है,वहीं पिंकी के माता पिता रशीद खान व सकीना बानो को बधाई देते हुए कहा कि आपकी बेटी की तरह सभी माँ बाप को ऐसी बेटी मिले, इस मौके पर भट्टा कॉलोनी के गणमान्य नागिरकों ने भी पिंकी को बधाई दी और मुहँ मीठा करवाया, वहीं सभी ने पिंकी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर शमीना के परिजनों के अलावा मोहल्ले के गणमान्य नागरिक शौकत खान,इस्पाक खान,अब्दुलहक़ खान,श्रीराम सैन,ओमप्रकाश वर्मा,सुरेंद्र सिंह,अनिल सिंघल,अमित तिवारी,शाहिद अफरीदी,काका सिंह,आशिफ खान,इमरान खान,जाकिर खान,मानव तिवारी गोल्डी सिंघल सहित वार्ड की कई महिलाएं  मौजूद थीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।