हनुमानगढ़। बीके युनियन भाखड़ा नहर परियोजना अध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को सिद्धमुख हॉल सिंचाई विभाग में युनियन अध्यक्ष आदराम भादू व भाखड़ा नहर परियोजना चैयरमैन विजय जांगू की अध्यक्षता में समपन्न हुई। प्रोजेक्ट चैयरमैन विनोद कड़वासरा ने बैठक में जल उपभोक्ता संगम के कार्यालय बनवाने व जहां कार्यालय बने हुये है वहां फर्नीचर उपलब्ध करवाने की मांग की है जिससे कि कार्यालय का सदुपयोग हो सके। इसी के साथ साथ एसटीजी नहर के आरड़ी 128 व आरडी 129 के बीच अण्डरग्राउण्ड पाईप पेड़ों की टहनियों से व कैलियों से बंद हो जाती है वहां पाईपों को उखाड़कर साईफन बनवाने की मांग की है। बैठक में अध्यक्षों ने विभाग द्वारा आबियाना वसूली के लिए पटवारी, जिलेदार व अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर शिविर लगवाने की व्यवस्था करने की मांग की है जिससे आबियाना वसूली में बढोत्तरी हो सके व ज्यादा से ज्यादा आबियाना आ सके व नहरों की सफाई व मरम्मत का कार्य हो सके। इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण नगराना, कीमत सिंह, विनोद कड़वासरा, कृष्ण स्यिाग, कृष्ण ज्याणी बशीर, जितेन्द्र संधु, गुरप्रीत बराड़, जगतार सिंह, कुलदीप कड़वासरा, डिप्टी सिंह, लालजीत सिंह व अन्य अध्यक्ष मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।