हनुमानगढ़। भारतीय किसान संघ की बैठक शुक्रवार को जंक्शन किसान भवन में जिला उपाध्यक्ष रामप्रताप चोटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में किसानों की अनेकों समस्याओं सहित संघ को गांवों में मजबूती देने के लिये विशेष अभियान चलाने पर चर्चा की गई। बैठक में नरमे की तुलाई में हो रही अवैध कटौती, फैक्ट्री में लगे धर्मकांटों की डिस्पले बाहर लगाने, किसान को धर्मकांटे की प्रिंटिंग पर्ची देने, निर्वाल वितरिका पर निर्मित केके एम हैड दुरस्त करवाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला मंत्री प्रवीण लखासर ने बताया कि संगठन लगातार तीन महिने से नरमें की तुलाई में हो रही अवैध कटौती के लिये कृषि उपनिदेशक को अवगत करवा रहा है लेकिन आज दिन तक धरातल पर सिर्फ कागजी कार्यवाही के कोई कार्य नही हुआ है। किसानों को न तो धर्मकांटों की पर्ची दी जा रही है और न ही नरमें की अवैध कटौती फैक्ट्री मालिकों द्वारा रोकी गई। किसान निरन्तर प्रताड़ित हो रहा है। इसी के साथ साथ निर्वाल वितरिका केके एम हैड जिसका कुछ समय पहले निर्माणहुआ था जो कि तकनीकी कारणों से सही नही हुआ जिसकी वजह से एनडब्लयुडी नहर और आरपीएम माइनर और पीआरकेएम माइनर की टेलों पर पूरा पानी नही पहुच रहा है, जिसके लिए विभाग द्वारा अस्थाई रूप से कड़ी लगाने की व्यवस्था कर रखी है जिसे काश्तकारों द्वारा बार बार निकाल दी जाती है। उक्त समस्याओं को लेकर संघ द्वारा अधीक्षण अभियंता व कृषि विपणन विभाग के कृषि उपनिदेशक को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप चोटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार खिलेरी, संभाग अध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह, पूर्व प्रांत महामंत्री विनोद धारणीया, संभाग कार्यकारिणी सदस्य सिकंदर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रगट बराड़, जिला मंत्री प्रवीण लखासर, हनुमानगढ़ तहसील के तहसील अध्यक्ष गोपी राम बेनीवाल, पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष हरीश पचार, गोलूवाला तहसील अध्यक्ष नरेंद्र छिंपा, रामेश्वर सुथार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।