स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना – डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा

0
300
-एनएसएस शिविर के तहत स्ववंसेविकाओं ने निकाली रैली, आमजन को किया जागरूक
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को एनएसएस के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेविकओं ने महाविद्यालय प्रागंण की साफ सफाई, बागवानी सहित जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने स्वयसेविकाओं को एनएसएस का महत्व एव जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है। एनएसएस को अपने जीवन में ढालने तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में बताया। बुधवार को आयोजित एनएसएस शिविर में दो ग्रुप में छात्राओं ने कार्य किया जिसके तहत एक ग्रुप ने महाविद्यालय में साफ सफाई व बागवानी व दुसरे ग्रुप ने जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता व कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरूक किया। एनएसएस प्रभारी सुलोचना बेनीवाल व प्रियंका तंवर ने एनएसएस के वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए एक दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाले श्रमदान के बारे में जानकारी प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।