गृह रक्षा का 59 वां स्थापना दिवस मनाया

0
584
हनुमानगढ़। 59 वां गृह रक्षा स्थापना दिवस कार्यालय समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ में सादगी पूर्ण मनाया गया। गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि उपसभापति अनिल खीचड , नगरपरिषद निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुमित रिणवां तथा उद्योगपति बालकृष्ण गोल्याण थे। नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल के द्वारा प्रातः 10.15 बजे गृह रक्षा विभाग का झण्डा फहराया गया। कमाण्डेंट अरुण सिंह के द्वारा उपस्थिति अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा गृह रक्षा विभाग के राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा से प्राप्त संदेशों को श्री अरुण सिंह भाटी, कमाण्डेट के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति स्वयंसेवक तथा गणमान्य नागरिकों को पढ़ कर सुनाया गया। इसके उपरांत सभापति गणेश राज बंसल, उप सभापति अनिल खीचड, एवं सुमित रिणवां के द्वारा 55 वर्ष आयु पूर्ण कर गृह रक्षा सदस्यता से निवृत 11 भूतपूर्व स्वयंसेवको साफा, स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी में सराहनीय कार्य करने वाले 05 स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये। सभापति गणेश राज बंसल ने अपने सम्बोधन में गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों को बधाई दी गई तथा स्वयंसेवकों के कोरोना महामारी के द्वारा की गई उत्कृष्ट ड्यूटियों एवं गृह रक्षा कार्यालय की साफ-सफाई एवं रख रखाव की सराहना की एवं गृह रक्षा कार्यालय के रख रखाव एवं निर्माण हेतु नगरपरिषद से नियमानुसार कार्य करवाये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके उपरांत कमाण्डेंट अरुण सिंह भाटी के धन्यवाद सम्बोधन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।