प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया

389

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शाहपुरा उपखंड के पंचायत समिति क्षेत्र में ईटमारिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर,विकास अधिकारी अमित जैन, सरपंच राधा गाडरी, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार मेघवंशी, ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल लक्षकार, सहकारी समिति के अध्यक्ष राजू गाडरी,उप सरपंच पप्पू सिंह राणावत, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बलाई,कांग्रेस नेता संदीप जीनगर, रामेश्वर सोलंकी, बीजेपी नेता कृष्ण गोपाल शर्मा,ओम प्रकाश माली वार्ड पंच रामकिशन गुर्जर, रामप्रसाद बलाई, भेरू लाल प्रजापत,नसीर मोहम्मद, जमना लाल रेगर आदि मौजूद रहे।
प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में दर्जनों जॉब कार्ड ,पट्टे, वृद्धों की पेंशन योजना में पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई राशन के गेहूं पात्र व्यक्तियों को हाथों हाथ निदान किया सैकड़ों सर्दी खासी जुकाम से पीड़ित मरीजों की जांच एवं दवाइयां दी गई सहकारी समिति सदस्य के पात्र व्यक्तियों के फॉर्म भरे गए नल बिजली की समस्या का समाधान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।