राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू का सम्मेलन समपन्न

0
390

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ तहसील मे भवन निर्माण मे कार्य करनेवाले मिस्त्री मजदूर,पलंम्बर, बिजली फीटीग, पीओपी, कारपेंटर का कार्य करने वाले श्रमिकों का संमेलन सीटू जिला कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह, गुरसेवक सिंह की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुआ।संमेलन का संचालन जिला संयोजक बहादुर सिंह चौहान ने किया संमेलन का उदधाटन सीटू जिला सचिव शेरसिंह शाक्य ने किया समापन मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह ने किया।संमेलन मे निर्माण श्रमिकों की समस्याओं के लिए संघर्षों को ओर तीखा करने के लिए नई रुपरेखा तय की गई ओर मजदूरों को संगठित करने के लिए योजना बनाकर कार्य करने जरूरत पर बल दिया ओर चारो लैबर कोड खत्म करने, शुभलक्ष्मी योजना की बकाया राशि का भुगतान शिघ्र करने,व आठवीं पास की बाध्यता खत्म करने, वेरिफिकेशन युनियन द्वारा ही किया जाने,ओर प्रसुति योजना का लाभ समय पर दिया जाने, श्रमिकों को आवासीय लोन प्रक्रिया सरल करने ओर 60वर्ष होने पर पेंशन लागू करने के लिए संघर्षों को तेज करने का आहान किया उसके पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गुरसेवक सिंह जंडावाली,सचिव बसंत सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र दास,संयुक्त सचिव हरिराम पेंटर, चेनूराम 2केएनजे उपाध्यक्ष, शुरेश कुमार जोडकीया उपाध्यक्ष, रामचन्द्र जंडावाली उपाध्यक्ष, सुरेश पेंटर, सुरेश कुमार सुरेशिया, प्रीतमसिंह, जग्गा सिंह, चरणदास, सुखदेव सिंह, लक्की को सर्व सम्मति से कमेटी सदस्य चुना गया संमेलन मे हनुमानगढ़ तहसील में पांच हजार सदस्यता करने का लक्ष्य लिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।