ऐमज़ान कनाडा पर बिक रहा तिरंगा डोरमैट, सुषमा ने दी बड़ी चेतावनी

0
557

दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कनाडा में ऐमज़ान की साइट पर भारतीय तिरंगे के रूप में डोरमैट बेचने की घटना पर नराजगी जताते हुए कहा ऐमज़ान कनाडा से तुंरत इसकी बिक्री रोकने और माफी मांगने को कहा। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि ऐमज़ान को तुरंत हमारे तिरंगे का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को हटाना चाहिए।

सुषमा ने ट्वीट में कहा, ‘अगर ऐसा तत्काल नहीं किया जाता है तो हम किसी भी ऐमज़ान अधिकारियों को वीजा नहीं देंगे और पहले से जारी वीजा को भी रोक लिया जाएगा। दरअसल, अतुल भोबे नाम के एक शख्स ने सुषमा को ट्वीट करते हुए कनाडा में बिक रहे इस डोरमैट के बारे में जानकारी दी थी और विदेश मंत्री ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

आपको बता दें सुषमा ने ट्वीट कर इसे अस्वीकार्य करार देते हुए कनाडा में भारतीय हाई कमीशन से इस मामले को तुरंत ऐमज़ान कनाडा के शीर्ष स्तर के अधिकारियों से उठाने का निर्देश दिया है।