आजादी के अमृत महोत्सव जनचेतना कार्यक्रम मैं पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र

0
777
हनुमानगढ़। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा सरस्वती कन्या पी.जी. महाविद्यालय हनुमानगढ़ के  सहयोग से आज सोमवार 29 नवंबर 2021 को महाविद्यालय सभा कक्ष  में आजादी के अमृत महोत्सव जनचेतना पूर्व प्रचार कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सरस्वती कन्या  पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा  ने  देश की एकता एवं अखंडता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता में योगदान देने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं भगत सिंह के  योगदान पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ इच्छाशक्ति के स्वामी  तथा प्रशासनिक कार्यों में निपुण थे, जिन्हें भारत की आजादी के पश्चात देश के प्रथम गृह मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया गया और उनके  साहस भरे निर्णय से पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इसी अवसर पर डॉ. कंचन शर्मा सहआचार्य  ने बताया की देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, समर्पण एवं त्याग पर प्रकाश डालते हुए अट्ठारह सौ सत्तावन एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड  इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीद्य  इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के.आर. सोनी ने राष्ट्रीय एकता आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, पर जानकारी दी आजादी का अमृत महोत्सव जनचेतना पूर्व प्रचार कार्यक्रम के तहत लगाई गई फ्लेक्स प्रदर्शनी मैं अट्ठारह सौ सत्तावन से 1947 की तक की स्वतंत्रता आंदोलन एवं घटनाओं को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देखा और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी अवसर पर सोनी ने बताया कि मेहंदी, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को कल मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय के हाथ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा विभाग द्वारा आयोजित पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता के विजेता परिणाम के लिए बैच मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती अनुपम विजय, गुरविंदर सिंह ,सरस्वती कन्या पी.जी. कॉलेज की डॉ. कंचन शर्मा श्रीमती प्रेरणा रस्तोगी प्रधानाचार्य, सुश्री प्रियंका तंवर सहआचार्य ,  सुश्री रंजनी मित्तल व्याख्याता भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।