राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का शैक्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ

0
343

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला हनुमानगढ़ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया गया। जिला मंत्री ओमप्रकाश नांदेवाल ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बेगराज खोथ ने की। सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक नेता भूराराम सहारण द्वारा किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक पुत्र एवं पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, संयुक्त निदेशक तेजसिंह गदराना थे। सम्मेलन में शैक्षिक विषय संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों में शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में पतराम सिहाग एवं महावीर प्रसाद सहारण ने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष बेगराज खोथ ने प्रदेश स्तर पर चल रहे राजनीतिक रूप से स्थानांतरण करने, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार, शिक्षकों की आर्थिक मांगो प्रबोधको की पदोन्नति, एनपीएस व्यवस्था को बंद कर पूर्व की भांति पेंशन व्यवस्था लागू करने आदि बातों पर विस्तार से चर्चा हुई। संयुक्त निदेशक तेजसिंह गदराना ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की समस्या को त्वरित गति से समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को हुकम सिंह राठौड़ पीलीबंगा, प्रताप सिंह गोदारा, राम लुभाया तिना जिला अध्यक्ष, महावीर सुथार, उग्रसेन सहारण, मनोज बिजारणिया, डूंगरराम सिहाग, सुरेश जांगिड़, संतोष सुथार, बलवंत पुनिया, कुलदीप सिंह ,राज कमल शर्मा, ओम ईश्वर बठला, सोहन यादव, बलविंदर सिंह बराड़ आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में सेवानिवृत्त शिक्षकों को संयुक्त निदेशक तेजा सिंह गदराना द्वारा शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें मोहनलाल सुथार, डूंगर राम महरिया, महेंद्र सिंह भादू, मक्खन सिंह, बलवीर सिंह नेहरा, रोशनलाल, भूप सिंह खोसा ,राजाराम सहारण, गोरी शंकर भांभू, महावीर सुथार आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के द्वितीय चरण में शिक्षकों की समस्याओं पर खुला अधिवेशन आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई एवं समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।