हर इंसान के अंदर होना चाहिए एक खिलाड़ी – विधायक बलवान पूनिया

0
212

-राज्य स्तरीय अंडर 16 उत्तर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
हनुमानगढ़।
राज्य स्तरीय अंडर 16 उत्तर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक एसकेडी यूनिवर्सिटी के क्रिकेट खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भादरा विधायक बलवान पूनिया, अध्यक्षता सीआरपीएफ के आईजी गिरीश चावला ने की। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति हरीश जैन थे। मुख्य रूप से समाजसेवी देवेंद्र अग्रवाल, पीलीबंगा पूर्व चेयरमैन सुभाष गोदारा, श्री गुरु गोविंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, एसकेडी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसके दास अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की गई। स्वागत भाषण देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि राज्य स्तरीय अंडर 16 उत्तर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 1 दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 3 दिन में कई जिलों के खिलाड़ी अनेकों मैच खेलेंगे। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा एसकेडी विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलवान पूनिया ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी होना चाहिए। जीवन में एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवान्वित करता है। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में जिला क्रिकेट संघ द्वारा हनुमानगढ़ में दो अहम प्रतियोगिताओं का आयोजन कर क्रिकेट खिलाड़ियों को एक उचित मंच देने का कार्य किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ आईजी गिरीश चावला ने कहां कि अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के प्रति दिलचस्पी, उत्सुकता और सीखने की चाह रखता है। अच्छे खिलाड़ी को अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है। टीमवर्क अच्छे खिलाड़ी का महान गुण होता है। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। खेल से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। श्री गुरु गोविंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा ने जिले में जिला क्रिकेट संघ की सराहना करते हुए कहा कि संघ द्वारा खिलाड़ियों को क्रिकेट में उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया जा रहा है। संघ के प्रयासों के कारण हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है जोकि सराहनीय है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजीव बेनीवाल, सचिव मनीष धारणिया, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, संगठन सचिव पंकज सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य राकेश मटोरिया सहित समस्त पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। उक्त प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट मैदान उपलब्ध करवाने के लिये जिला क्रिकेट संघ ने एसकेडी यूनिवर्सिटी एवं श्री गुरु गोविंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा का खेल मैदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त प्रतियोगिता में अंपायरिंग रणजी अम्पायर राजीव गोदारा एवं विक्रम ओळख एवं स्कोरर भूपेंद्र सिंह भाटी द्वारा की गई। उद्घाटन मैच झुंझुनू बनाम गंगानगर के मध्य खेला गया जिसमें झुंझुनू ने गंगानगर को हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। उक्त प्रतियोगिता के तहत जिला क्रिकेट मैदान में आयोजित दूसरे मैच हनुमानगढ़ बनाम चूरू के मध्य खेला गया जिसमें हनुमानगढ़ विजेता रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।