राष्ट्रीय भावना व अनुशासन सिखाता है स्काउटिंग- धाकड़

0
145

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर लाल धाकड़ अजमेर मंडल के संस्था प्रधान प्रतिनिधि व निदेशक केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा व अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुबारक अली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला तथा विशिष्ट अतिथि उर्मिला पाराशर सचिव स्थानीय संघ शाहपुरा द्वारा विद्यालय प्रांगण में झंडारोहण करके किया गया।
स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यिमक विद्यालय ढिकोला के प्रधानाचार्य मुबारक अली जी के आग्रह पर स्थानीय विद्यालय में स्काउटिंग को प्रारंभ करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट के 30 व 32 गाइड उपस्थित थे ।
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड को प्रार्थना, झंडा, गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सेल्यूट करना, गाठे व प्राथमिक सहायता आदि विषयों पर नवनीत सिंह राणावत ने प्रशिक्षण दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को इससे होने वाले लाभ व इसकी महत्व के बारे में जानकारी दी तथा सचिव उर्मिला पाराशर ने इसकी उपयोगिता बताते हुए अपने जीवन में इसके नियमों को लेने का निर्णय लिया।
एक दिवसीय शिविर में विद्यालय के व्याख्याता प्रेम राज मीणा, मनोज सोनी व शारीरिक शिक्षक गोवर्धन लाल खटीक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।तथा केशव स्कूल के स्काउट आदित्य नायक, धनराज कहार, योगेश कहार ने शिविर में सेवाएं दी तथा शिविर के समापन में स्काउट गाइड प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना मेघवंशी , द्वितीय स्थान मीणा जाट व तृतीय स्थान प्रदीप सिंह व रेणु रेगर रही। जिन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।