नगरपरिषद वर्तमान बोर्ड के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सभापति का सम्मान समारोह

0
502

हनुमानगढ़ । टाऊन स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के निवासियों द्वारा नगरपरिषद हनुमानगढ़ के वर्तमान बोर्ड के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सभापति गणेश राज बंसल के सम्मान समारोह का “बिल्डिंग न्यू हनुमानगढ“ की थीम पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा वर्तमान बोर्ड द्वारा सभापति के नेतृत्व में शहर में करवाए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों की सराहना की गई। कॉलोनीवासी अमित माहेश्वरी ने कहा कि पहले हनुमानगढ़ को आस-पास के शहरों से 5-10 वर्ष पिछडे शहर के रूप में परिभाषित किया जाता था और अब शहर में हो रहे विकास कार्यों ने शहरवासियों के मानस को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। हनुमानगढ विकास और बदलाव के पथ पर अग्रसर हैं जिससे भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा होने लगी है। वक्ताओं ने बताया कि वर्षों पुराने मुद्दे जो राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमजोरी के चलते सुलझ नही रहे थे वे अब वर्तमान बोर्ड की दृढ इच्छाशक्ति से हल हो रहे है। शहर में जयपुर और जोधपुर जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर आईलैण्ड पार्क में स्टैचू लगाए गए है और स्टेडियम और निर्माणाधीन पार्क में सिन्थैटिक टैªक लगाए जा रहे है। परिषद द्वारा राजकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर उनकी नीलामी कर राजस्व अर्जन किया जा रहा है, जो परंपरागत नाराज न करने की राजनीति के विपरीत है लेकिन शहर के आम नागरिक को रास आ रही है। सभापति गणेश राज ने शहरवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने ऊर्जावान और सक्षम युवा बोर्ड चुन कर भेजा है जो शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, सभापति ने आश्वस्त किया कि हनुमानगढ़ में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, विजय रौन्ता, अशोक नागपाल, जवाहर जिंदल, अनिल गुम्बर, प्रवीन नागपाल, सुरेन्द्र लाकडी, सुभाष सिंगला, राजेश सिंगला, जतिन सिंगला, गुरबक्श पपनेजा, प्रो. सैनी, प्रो. साहू, प्रो. भार्गव, चम्पालाल बंसल, रविशंकर मुंदडा, दिनेश पावा, अशोक मिढ्ढा प्यारेलाल काठपाल, कपूर सिंह, बालकृष्ण गोल्याण, सुमित रणवा व अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।