चैंपियनशिप मिलने पर खिलाड़ियों का शाहपुरा मे किया भव्य स्वागत

0
349

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि 65 वी जिला स्तरीय छात्र/ छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि 23 नवंबर से 25 नवंबर तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 14 सांगानेरी गेट भीलवाड़ा में आयोजित हुई। जिसमें केशव विद्या मंदिर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 6 गोल्ड मेडल तथा 2 सिल्वर मेडल व 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर चैंपियनशिप व जनरल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया।विद्यालय की टीम कोच नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि राजेंद्र कहार ने 100 मीटर व लंबी कूद में गोल्ड मेडल तथा 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । धनराज कहार ने 4 इन टू हंड्रेड मीटर मैं गोल्ड व बाधा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल तथा अर्जुन नायक ने गोला फेंक में सिल्वर, रिले दौड़ में गोल्ड तथा धनराज कहार ने रिले रेस में गोल्ड व तश्तरी फेंक में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया।
इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले का बेस्ट एथलीट केशव विद्या मंदिर के खिलाड़ी राजेंद्र कहार को चुना गया भीलवाड़ा जिले से समस्त चयनित खिलाड़ी 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक केशव सी.सै. स्कूल शाहपुरा में राज्य स्तरीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे पूर्व प्रशिक्षण के पश्चात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टीम कोच नवनीत सिंह राणावत के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले के प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के खिलाड़ी शाहपुरा पहुंचने पर विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, नवनीत सिंह राणावत, प्रभारी रेखा वैष्णव, शशि कला शर्मा, भगवान सिंह कानावत, सौरभ ओसवाल, सीमा चौहान, रेखा व्यास, मंजू शर्मा, सत्यदेव धाकड़ आदि कई वरिष्ठ स्टाफ उपस्थित था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।