हनुमानगढ़। राबाउमावि हनुमानगढ़ जंक्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रार्थना सभा, योगाभ्यास, एनएसएस गीत गीत से हुआ फिर स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया व विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधि प्राधिकरण की न्यायाधीश संदीप कौर, महिला अधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी, व ममता कुमारी थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किये। लोक अदालत, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि सामाजिक समस्याओं के बारे में स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी। इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण व राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर स्वयं सेविकाओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम सत्र में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता करवाई गई। एनएसएस प्रभारी नेहा कटारिया के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं को जलपान कराया गया। इस मौके पर व्याख्याता ओमप्रकाश नांदेवाल, विनोद कुमार, अभिलाषा गोगिया, कुन्तेश देवी, मधु कालरा, सुषमा कौशिक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।