हवन से निकली वायु पर्यावरण को शुद्ध करती है :पंडित दाधीच

0
239

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। एकलिंग पुरा गांव में रुद्र महायज्ञ का आयोजन ग्रामवासियो द्वारा आयोजित हुआ।आयोजक समिति के मुकेश सिंह हवलदार ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली की कामना और जन कल्याण के उद्देश्य को लेकर ग्रामवासियो द्वारा रुद्र महायज्ञ का आयोजन पंडित तेजेंद्र दाधीच के सानिध्य मे हुआ इस अवसर पर शिव परिवार का अभिषेक और पुजा अर्चना के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणो ने जन कल्याण की कामना को लेकर आहुति दी इस मौके पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए पंडित दाधीच ने यज्ञ का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ मानव जीवन के लिए आवश्यक है। यह मनुष्य के अंदर देवत्व का अवतरण करने के साथ ही मानवता का निर्माण करता है। हवन व मंत्र से वातावरण शुद्ध होता है। हवन से निकली वायु पर्यावरण को शुद्ध करती है। यज्ञ प्राचीन काल से चली आ रही वह परंपरा है जिसे हमें अपनाए रखना है। यह हर तरह से हमारे लिए आवश्यक है। यज्ञ लोक व विश्व के कल्याण के लिए बनाई गई वह प्रमाणित विधा है जिसे सनातन हिंदू धर्म में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इस मौके पर सत्यनारायण वैष्णव,गोपाल गाडरी,खेमराज मीणा,महावीर सुथार सहित भक्तजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।